Seraikela : राजनगर में अवैध डीजल कारोबार का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार—710 लीटर डीजल जब्त

  • गुप्त सूचना पर तड़के छापेमारी, टायर दुकान में चल रहा था चोरी के डीज़ल का धंधा
  • तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने नेटवर्क की जांच शुरू की

Seraikela : राजनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के पुलिस ने अवैध डीज़ल कारोबार करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और 710 लीटर डीज़ल जब्त किया। सुबह करीब 5:50 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम कुटुप रिशिद के पास स्थित एक टायर दुकान में चोरी का डीज़ल ट्रक चालकों से खरीदकर ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में टीम ने तत्काल छापेमारी की। दुकान में पहुंचकर पुलिस ने कई प्लास्टिक ड्रमों में भारी मात्रा में भरा डीज़ल बरामद किया। पूछताछ के दौरान दुकान संचालक डीज़ल की खरीद-फरोख्त से जुड़े सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। बरामद डीज़ल में 19 ड्रम से 380 लीटर, 4 ड्रम से 60 लीटर और 27 ड्रम से 270 लीटर डीज़ल शामिल है।

इसे भी पढ़ें : Seraikela : चांडिल में टाटा हाईवे होटल पर फायरिंग, CCTV फुटेज को लेकर 10 युवकों ने मचाया उत्पात

सुबह की गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, बड़ी मात्रा में डीजल बरामद

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी ट्रक चालकों से चोरी किया गया डीज़ल सस्ते दामों पर खरीदकर अधिक कीमत पर उसकी अवैध बिक्री करते थे। गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान आशिफ अंसारी (38), मुस्तकीम अंसारी (52) और मोहम्मद हसन अंसारी (18) के रूप में हुई है। तीनों बिहार के अलग-अलग जिलों के निवासी बताए गए हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस अवैध कारोबार के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी चंचल कुमार के साथ अवर निरीक्षक राम गौड़ और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने क्षेत्र में ऐसे अवैध डीज़ल कारोबार पर निगरानी और सख्त करने की बात कही है, ताकि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: नाबालिग के अपहरण मामले में सिदगोड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी शिवम गिरफ्तार

जमशेदपुर:  सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण से जुड़े एक संवेदनशील मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी…

Spread the love

Saraikela: किराना दुकान में चोरी का राज खुला, तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला:  राजनगर थाना पुलिस ने किराना दुकान में हुई चोरी का सफल खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना सामने आने के बाद दुकान मालिक…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *