
सरायकेला : कोल्हान के महत्वपूर्ण सड़क कांड्रा-सरायकेला तथा चाईबासा सड़क मौत की सड़क बन गयी है। प्रतिदिन उक्त सड़क पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। खस्ताहाल सड़क की मरम्मती को लेकर जिले की उपायुक्त, सांसद जोबा मांझी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सड़क कंस्ट्रक्शन कंपनी जेआरडीसीएल को जल्द से जल्द इसकी मरम्मती कराने का निर्देश दिया। परंतु जेआरडीसीएल के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है और इसका खामियाजा राहगीरों को भोगना पड़ रहा है। ताज़ा मामला दुगनी और सीनी मोड़ के बीच एचपी पेट्रोल पंप के समीप का है।
अस्पताल में चल रहा ईलाज

जहां बाइक से जिला मुख्यालय जा रहे खरसावां विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो सड़क पर उभर आए बड़े गड्ढे में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की सुचना मिलते ही झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो सदर अस्पताल पहुंच घायल विधायक प्रतिनिधि का हाल-चाल जाना। उन्होंने बताया की लाखों रुपए टोल लेने के बावजूद आज सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मती कराने की मांग की।