
बाहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत जंझिया गांव में सात दिवसीय भागवत कथा का मंगलवार को दधि मोहोत्सव के साथ समापन हुआ . पिछले सात दिन पहले झाड़ग्राम बोईतालपड़ा से श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति लाकर यहां स्थापित की गई थी . साथ ही प्रतिदिन पूजा अर्चना के पश्चात भक्त जनों के बीच भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था . वैष्णव अजित दास के मुताबिक दधि मोहोत्सव का कार्यक्रम करके पूरे गांव में परिक्रमा निकाला गया. फिर अबीर गुलाल खेला गय़ा.
लोंगो ने प्रसाद ग्रहण किया
मौके पर सैकड़ो लोंगो ने प्रसाद ग्रहण किया. इस पावन अवसर पर बहुलिया के तपन महाराज ने भागवत प्रवचन करते हुए कहा कि ऐसे भागवत कथा का आयोजन करने से गांव के सभी लोगों का मंगल होता है. साल में एक बार भागवत प्रवचन का आयोजन हर गांव में कराना चाहिए, भागवत कथा कलयुग मेंसंजीवनी से कम नहीं होता है. हनुमान जी, लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए संजीवनी लेकर आए थे. भागवत भी ठीक वैसी ही संजीवनी है. इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने के लिये कमेटी के दीपक दंडपात, रमेश पाल, रेनू बाला दास, अनीता सिंह, एकादशी दंडपात, मोहन दास, कालू दंडपात, सोमबारी दंडपात समेत सभी सदस्य जुटे हुए थे.