
नई दिल्ली : इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से नई तस्वीर सामने आई है। इस खास सेल्फी में वह अपने साथी हंगेरियन एस्ट्रोनॉट और मिशन स्पेशलिस्ट टिबोर कपु के साथ मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं। यह तस्वीर कपोला मॉड्यूल के अंदर ली गई। टिबोर कपु को HUNOR प्रोग्राम के तहत अंतरिक्ष में भेजा गया है और वह सोवियत विघटन के बाद ISS पर जाने वाले हंगरी के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं। उनका मिशन साइंटिफिक रिसर्च और तकनीकी सहयोग से जुड़ा है।
इसे भी पढ़ें : New Delhi : ईरान के धर्मगुरू ने ट्रंप और नेतान्याहू को बताया ‘दुश्मन’ दोनों के खिलाफ फतवा जारी किया