
गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा पंचायत के मुर्गाघुटू में संचालित बाल विकास केंद्र स्कूल में एक विशाल जहरीला सांप के प्रवेश कर जाने से अफरा-तफरी मच गयी. वहीं सांप के वजह से स्कूल के करीब दो दर्जन बच्चे करीब तीन घंटे तक दहशत में रहे. ग्राम प्रधान कोंदा बेसरा ने बताया कि स्कूल में करीब 90 बच्चे अध्ययनरत है. बारिश की वजह से बच्चों की उपस्थिति कम थी. सांप घुसने की सूचना पाकर ग्रामीण स्कूल पहुंचे. इस दौरान करीब तीन घंटे बाद ग्रामीणों द्वारा निजीस्तर से सांप को भगाया गया. इसके बाद बच्चों ने राहत महसूस किया.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : 13 घंटे बाद भी प्रोपलीन गैस रिसाव पर नहीं पाया जा सका काबू, लोगों में अभी भी कायम है दहशत