Jamshedpur: मैट्रिक परीक्षा की टॉपर प्रतिमा को सामाजिक संस्था समर्पण व पंचायत प्रतिनिधी ने किया सम्मानित

Spread the love

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल,जेएसी, जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के नतीजे में बागबेड़ा गांधीनगर में खुशियों का माहौल छा गया है। कारण था सरकारी जुगसलाई गर्ल्स हाई स्कूल की मेधावी छात्र प्रतिमा गोराई जिसने 483 अंक 96.6% अर्जित कर जमशेदपुर में टॉपर बनकर इतिहास रच है। एक छोटी सी स्लम बस्ती की यह बेटी अब पूरे राज्य की प्रेरणा बन गई है। सीमित संसाधनों, आर्थिक कठिनाइयां और पारिवारिक जिम्मेदारियां के बीच भी प्रतिमा ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि इरादे मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य संभव नहीं है ।

सम्मानित कर दी शुभकामनाएं

प्रतिमा की उपलब्धियों की जानकारी मिलते ही समर्पण की टीम एवं पंचायत प्रतिनिधि उनके घर पहुंचे। प्रतिमा को मेमोंटो, अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई । इस मौके पर सामाजिक संस्था समर्पण के अध्यक्ष विभूति जेना, मनीष शर्मा, रिंकी, नीरज तिवारी, चंदन, सूरज,सोनु, हरप्रित,पंचायत प्रतिनिधियों में पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया मायावती टुडू, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, पूर्व उप मुखिया हरीश कुमार, वार्ड सदस्य रीमा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नीरज सिंह उपस्थित थे।

समर्पण की टीम एवं पंचायत प्रतिनिधी हुए भावुक

समर्पण की टीम एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सदस्यों ने संयुक्त रूप से भावुक होते हुए कहा कि यह केवल बागबेड़ा गांधीनगर ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। एक साधारण गरीब परिवार की बेटी ने कड़ी मेहनत और लगन से जो मुकाम हासिल की है। वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। प्रतिमा जैसी प्रतिभाओं को समय पर प्रोत्साहन और सहयोग की जरूरत है। सरकार को प्रतिमा जैसी प्रतिमाओं को आर्थिक मदद करने की भी जरूरत है।

प्रतिमा का सपना साइंस की पढ़ाई करना

प्रतिमा के पिता कृष्ण गोराई ठेला एवं गाड़ी पर घूम-घूम कर दोसा एवं इटली बिक्री करते हैं। मां मुक्तिनाथ गोराई गृहिणी है। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है। फिर भी प्रतिमा ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और संबंधित शिक्षकों को देते हुए कहीं की मेरे माता-पिता ने हमेशा हौसला बढ़ाया और स्कूल के शिक्षक सहित रेलवे लाल बिल्डिंग स्थित पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के एनआईसीटी कंप्यूटर के लोगों ने मुझे हर मोड़ पर मार्गदर्शन दिया। यह सफलता उन्हीं की देन है। प्रतिमा आगे साइंस की पढ़ाई करना चाहती है और इसके लिए उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता की अपील की है ताकि वह बिना किसी बाधा के उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।

परिवार खुश पर भविष्य की चिंता कायम

प्रतिमा के परिवार में दो बहन और दो भाई है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। पूरा बस्ती प्रतिमा की उपलब्धियां से खुश तो है लेकिन भविष्य की शिक्षा और खर्च को लेकर चिंतित भी है।

अनुशासन और मेहनत बनी सफलता की चाबी

प्रतिमा ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली थी और अनुशासन के साथ पढ़ाई में जुटी रही। वह उन छात्रों को भी यही संदेश देती है कि डिजिटल भटकाव से दूर रहो और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।

प्रेरणा बनी प्रतिमा

प्रतिमा जैसी छात्राएं यह संदेश देती है कि हालात चाहे जैसे भी हो अगर सोच साफ हो और मेहनत में दम हो तो सफलताएं जरूर मिलती है। कामयाबी कदम चूमेगी।

यह भी पढ़ें : Ayodhya: राम दरबार की स्थापना का शुभारंभ, स्वर्ण कलशों से दमके मंदिर के शिखर- 3 जून से होगी दूसरी प्राण-प्रतिष्ठा


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: उपायुक्त के निर्देश पर एक्शन में आई खनन टास्क फोर्स, तीन वाहन जब्त

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए खनन टास्क फोर्स ने सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान…


    Spread the love

    Adityapur: दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का त्वरित एक्शन

    Spread the love

    Spread the loveआदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई पुलिस कार्रवाई में एक जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. यह मामला आदित्यपुर-गम्हरिया सरकारी स्कूल के समीप घटित…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *