
गुवा: IIT Gua में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए आवश्यक निर्देश जारी करते हुए सीएसआर विभाग के डीजीएम अनिल कुमार ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके सभी उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप (अनुपूरक “क”) में आवेदन भरकर संबंधित प्रमाणपत्रों सहित 2 अगस्त 2025 तक सीएसआर विभाग, गुवा में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा.
किन दस्तावेज़ों की होगी आवश्यकता?
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाणपत्रों को संलग्न करना आवश्यक होगा:
- ऑनलाइन पंजीकरण की रसीद
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र
- जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- आधार कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- अन्य आवश्यक प्रमाणपत्र (यदि कोई हो)
- आवेदन पत्र (अनुपूरक “क”) का प्रपत्र सीएसआर विभाग, गुवा के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है.
आवेदन भरते समय बरतें सावधानी
डीजीएम अनिल कुमार ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आवेदन पत्र में सभी जानकारियां साफ और सही रूप में भरें. अधूरी, अस्पष्ट या गलत जानकारी वाले आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे.
इसके अतिरिक्त, अंतिम तिथि (2 अगस्त) के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
कहां से मिलेगी मदद?
आईटीआई गुवा में प्रवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए छात्र सीएसआर विभाग, गुवा से संपर्क कर सकते हैं. विभाग द्वारा इस प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : NCERT की की किताबों में बड़ा बदलाव, बाबर-औरंगज़ेब को कहा क्रूर – अकबर पर भी बदला नजरिया