
जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया है. कॉलेज के विद्यार्थी वोकेश्वर राव (बी.कॉम, सेमेस्टर 1) और दिपांशु सिंह (बी.एससी, सेमेस्टर 2, जूलॉजी ऑनर्स) ने 21वीं सीनियर नेशनल रॉल बॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, जो तमिलनाडु में आयोजित हुई थी. इस प्रतियोगिता में दोनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस टीम को कोच चंदेश्वर कुमार (अंतरराष्ट्रीय कोच और रेफरी) और ज्योति साहू ने मार्गदर्शन दिया, जिनके प्रयासों का इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा.
दिपांशु सिंह का कांस्य पदक जीतना
दिपांशु सिंह ने 38वें राष्ट्रीय खेलों (नेशनल गेम्स) में भी भाग लिया, जो उत्तराखंड में आयोजित हुए थे. उन्होंने मॉडर्न पेंटाथलॉन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान (कांस्य पदक) प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता 7 से 14 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी, जिसमें उन्होंने अपने कोच युवराज पटेल के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया और पदक जीता.
कॉलेज परिवार का गर्व और प्रेरणा
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक, आईक्यूएसी सेल और संकाय सदस्यों ने इन छात्रों की उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और यह कहा कि इस प्रकार की सफलता कॉलेज के लिए गर्व का विषय है. इसके साथ ही, यह अन्य छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: DC ने किया टाटा लीज, खेल एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का निरीक्षण