Jamshedpur में Tata Steel की विश्वकर्मा पूजा, कबाड़ से बने पंडाल में दिखेगी “ऑपरेशन सिंदूर” थीम

जमशेदपुर:  टाटा स्टील वायर रॉड मिल में इस साल की विश्वकर्मा पूजा खास रहने वाली है। पूजा का आयोजन “ऑपरेशन सिंदूर” थीम पर होगा, जिसमें कबाड़ से बने शानदार पंडाल और सजावट मुख्य आकर्षण होंगे। यह आयोजन परंपरा और पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संगम पेश करेगा।

वायर रॉड मिल वर्षों से अपने अनोखे पूजा पंडालों के लिए मशहूर है। इस बार कर्मचारियों ने कबाड़ सामग्री का इस्तेमाल कर रचनात्मक डिज़ाइन और मॉडल तैयार किए हैं। इससे न केवल उनकी प्रतिभा सामने आई है, बल्कि टाटा स्टील की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता भी झलक रही है।

वायर रॉड मिल के प्रमुख पंकज कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम ने यह पंडाल तैयार किया है। इस प्रयास में दिलप्रीत, नबनीता, पायल, अफसर, शिवम, अंजली, कविता, यूसीएम, रणवीर सिंह, आर.के. मिश्रा और आर.के. सिंह का खास योगदान रहा। इन सबने मिलकर न सिर्फ एक खूबसूरत पंडाल बनाया, बल्कि टीम भावना की भी बेहतरीन झलक पेश की।

यह थीम परंपरा और आधुनिक सोच का मेल है। पंडाल की जटिल कलात्मकता, डिज़ाइन और रचनात्मक मॉडल इस आयोजन को खास बना रहे हैं। यह प्रयास दर्शाता है कि कला और पर्यावरण संरक्षण साथ-साथ आगे बढ़ सकते हैं।

वायर रॉड मिल में हर साल विश्वकर्मा पूजा बड़े पैमाने पर होती है। भगवान विश्वकर्मा को समर्पित यह पर्व कर्मचारियों, उनके परिवारों और स्थानीय लोगों को जोड़ता है। इस बार भी बड़ी संख्या में लोग पंडाल देखने और पूजा-अर्चना में शामिल होने पहुंचेंगे।

कबाड़ से बने पंडाल के जरिए टाटा स्टील ने यह दिखाया है कि बेकार समझी जाने वाली चीज़ें भी कला में बदल सकती हैं। यह पहल उद्योग जगत के लिए एक प्रेरणा है और साबित करती है कि रचनात्मकता और स्थिरता का मेल चमत्कार कर सकता है।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Jamshedpur : मानगो पुल पर चलती बाइक में लगी आग, मची अफरा-तफरी, काफी देर बाधित रहा यातायात

Spread the love

Related Posts

Saraikela: किराना दुकान में चोरी का राज खुला, तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला:  राजनगर थाना पुलिस ने किराना दुकान में हुई चोरी का सफल खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना सामने आने के बाद दुकान मालिक…

Spread the love

Jamshedpur: टेल्को पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 ग्राम अफीम के साथ दो युवक गिरफ्तार

जमशेदपुर:  टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफिट मैदान के पास पुलिस को बड़ी सफलता मिली। टाइगर मोबाइल में तैनात जवान तबरेज़ आलम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *