
जमशेदपुर : वीमेंस यूनिवर्सिटी के गृह विज्ञान एवं क्लीनिकल न्यूट्रीशन विभाग के साथ मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने एमओयू (समझौता ज्ञापन) करने के लिए विभाग का पूर्वावलोकन किया. इस कार्यक्रम में मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के डीन प्रो. डॉ. जी. प्रदीप कुमार और उनकी टीम ने विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग का दौरा किया.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने कार्यक्रम को अत्यंत सराहनीय बताते हुए दोनों संस्थाओं के बीच भविष्य में होने वाले समझौते के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस सहयोग को छात्रों के लिए फायदेमंद बताया.
विभाग की उपलब्धियों का परिचय
गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रमण्यम ने मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के डीन प्रो. डॉ. जी. प्रदीप कुमार और उनकी टीम का स्वागत करते हुए विभाग की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया. इसके बाद गृह विज्ञान विभाग और सी.एन.डी विभाग की शिक्षिकाओं डॉ. डी. पुष्पलता और संचिता गुहा ने संयुक्त रूप से पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विभाग की विभिन्न गतिविधियों और सुविधाओं पर प्रकाश डाला.
संभव एमओयू और भविष्य की दिशा
मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की टीम ने विश्वविद्यालय के संसाधनों और लैब सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया. संतुष्ट होते हुए, उन्होंने कहा कि दोनों विभागों के बीच एमओयू की संभावना बहुत जल्द साकार हो सकती है. इस समझौते से दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी शोध में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Co-operative College: शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न, निर्विरोध चुने गए सभी पदाधिकारी