Jamshedpur: गुरुद्वारा में सेवा की नई मिसाल, ग्रंथियों को आवास के बाद अब मिली स्कूटी – खालसा स्थापना दिवस पर लंगर – कीर्तन आयोजित

Spread the love

जमशेदपुर: गुरुग्रंथ साहिब के पावन मुखवाक “बैसाख सुहावा ताँ लगे जा संत भेटें हर सोई…” के साथ साकची गुरुद्वारा परिसर में 326वें खालसा पंथ स्थापना दिवस पर बैसाखी पर्व का आयोजन श्रद्धा, सेवा और सौगात के साथ सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा दो ग्रंथियों को स्कूटी भेंट कर संगत को सुखद आश्चर्य में डाल दिया गया.

सेवा का सम्मान: ग्रंथियों को मिली स्कूटी की भेंट

गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार निशान सिंह, महामंत्री परमजीत सिंह काले, ट्रस्टी सतनाम सिंह सिद्धू और अवतार सिंह फुर्ती की उपस्थिति में भाई अमृतपाल सिंह मन्नन और भाई जरनैल सिंह को स्कूटी की चाबी सौंप कर सेवा को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व भी ग्रंथियों को बाबा बुड्ढा जी निवास में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास प्रदान किया गया था.महामंत्री परमजीत सिंह काले ने कमिटी के अब तक के कार्यकाल का आय-व्यय विवरण संगत के समक्ष प्रस्तुत किया. उन्होंने चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों की भी जानकारी दी.प्रधान निशान सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें संगत ने सेवा सौंपी थी, जिसे पूरी निष्ठा से निभाया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी संगत का फैसला ही सर्वोच्च रहेगा. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गुरुद्वारा के सभी सेवादारों और रागी-ग्रंथियों के वेतन में वृद्धि की गई है.

20 अप्रैल को होगी GBM, चुनावी प्रक्रिया होगी तय

आगामी प्रधान पद के चुनाव को लेकर 14 अप्रैल से मतदाता सूची बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इसके पश्चात 20 अप्रैल को शाम 4 बजे जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) आयोजित की जाएगी, जिसमें चुनाव संबंधी कार्य योजना पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

कीर्तन दरबार में गूंजी गुरबाणी

सुबह अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद कीर्तन दरबार का शुभारंभ हुआ. सिख स्त्री सत्संग सभा और सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था की बीबियों द्वारा मधुर गुरबाणी गायन प्रस्तुत किया गया. भाई संदीप सिंह (गुरदासपुर) और साकची गुरुद्वारा के रागी जत्थे ने भी भावपूर्ण कीर्तन से संगत को आत्मिक आनंद प्रदान किया.

मुख्य ग्रंथी भाई अमृतपाल सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना और उसके ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के समापन पर संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया.

राजनेताओं और अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, कांग्रेस नेता परविंदर सिंह, थाना प्रभारी आनंद मिश्रा, सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह और नीरज गुप्ता ने दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

सेवा में समर्पित सेवादारों की भूमिका

इस आयोजन को सफल बनाने में सरदार निशान सिंह, परमजीत सिंह काले, सतनाम सिंह सिद्धू, शमशेर सिंह सोनी, जसबीर सिंह गांधी, सतिंदर सिंह रोमी, अजायब सिंह बरियार, त्रिलोचन सिंह तोची, जयमल सिंह, गुरपाल सिंह, दलजीत सिंह, मोनी सिंह रंधावा, सतपाल सिंह राजू, बलबीर सिंह, जसपाल सिंह, तरसेम सिंह बरियार आदि सेवादारों ने सक्रिय भूमिका निभाई. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सुरजीत सिंह छीते ने किया.

इसे भी पढ़ें : Adityapur: भाजपा सम्मेलन में पूर्णिमा साहू का तीखा प्रहार, राज्य सरकार को बताया निकम्मा


Spread the love

Related Posts

Tata Steel के कर्मचारी की दुखद मौत, परिवार को 60 वर्षों तक ₹50 हजार मासिक सहायता

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: टाटा स्टील के जमशेदपुर स्थित प्लांट में सोमवार रात एक दुखद घटना घटित हुई, जिसमें हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) विभाग में कार्यरत ठेका कर्मी विजय कुमार पाणिग्रही…


Spread the love

Jamshedpur: जियाडा प्रबंध निदेशक से सिंहभूम चैम्बर की मुलाकात, औद्योगिक समस्याओं के समाधान की मांग

Spread the love

Spread the loveरांची: सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में जियाडा के प्रबंध निदेशक प्रेरणा दीक्षित, भा.प्र.से. से रांची स्थित जियाडा भवन में मुलाकात की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *