
चाईबासा : चाईबासा के पोस्ट ऑफिस में पोस्ट ऑफिस एजेंट स्वर्गीय समरेश सिन्हा जी के तस्वीर पर सभी कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पोस्ट मास्टर हेमंत कुमार पति ने कहा कि मंगलवार को उनका देहांत हो गया था. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. सिन्हा जी अपने कार्य को बड़ी ही ईमानदारी से करते थे. वे सबसे पहले ऑफिस में आने वाले व्यक्ति होते थे. जो सुबह 9 बजे तक ऑफिस में आ जाते थे और हर नेशनल पर्व में वे जरूर मौजूद रहते थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : उपायुक्त ने टोटो प्रखंड के सेरेंगसिया स्थित शहीद स्मारक स्थल का किया निरीक्षण
श्रद्धांजलि सभा में सभी कर्मचारी शामिल हुए
पोस्ट ऑफिस एजेंट सुभाष दत्ता ने कहा कि सिन्हा जी का हैंडराइटिंग इतना अच्छा था वह जो फॉर्म भारते थे उनमें कुछ भी मिस्टेक नहीं रहता था. पोस्ट ऑफिस एजेंट नवल किशोर दे ने कहा सिंह जी बहुत ही मिलनसार हंसमुख व्यक्तित्व के व्यक्ति थे. एजेंट दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि वे बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. सभी से उनका अच्छा लगाव था. भावभीनी श्रद्धांजलि में अनीता सिंह, हेमंत विश्वकर्मा, कुणाल दोदराजका, रितेश प्रसाद, रवि पंडित, तापोस दत्ता, रिया सिन्हा ,संतोष कुमार ,सुनील कुमार गुप्ता ,गोपाल मांझी के अलावा पोस्ट ऑफिस के सभी कर्मचारी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने आदर्श बेकरी का किया निरीक्षण