
दपूरे आद्रा मंडल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, रेस्क्यू जारी
चांडिल : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में अंतर्गत चांडिल स्टेशन के समीप शनिवार को तड़के चार बजे दो गुड्स ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में एक ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी ट्रेन से टकरा गए। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही आयरन लदी गुड्स ट्रेन चांडिल स्टेशन पार करने के बाद पटरी से उतर गई। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरी गुड्स ट्रेन की इससे टक्कर हो गई। जिससे दूसरी ट्रेन के भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी आद्रा मंडल के रेलवे के अधिकारियों को मिलने के बाद तुरंत रेलवे की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत कार्य में जुट गई।
दुर्घटना के संभावित कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन रेलवे के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह घटना किसी यात्री ट्रेन की होती तो जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती थी। दूसरी ओर रेलवे ने घटनास्थल पर राहत कार्य शुरू कर दिया है और ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अभी तक उक्त रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद है।
रांची-हावड़ा वंदे भारत समेत 30 ट्रेनें रद्द
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के पुरुलिया-चांडिल शाखा पर एक ही समय में दो मालगाड़ियों की टक्कर होने तथा उसके डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रांची हावड़ा वंदे भारत समेत अब तक 30 से अधिक यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं अन्य ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है। रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है तथा मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी से हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें :