
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत की मुस्लिम बस्ती के लोगों ने मशरूम फैक्ट्री और राइस मिल से फैलते प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह चाकुलिया- धालभूमगढ़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोग तिरपाल बिछा कर सड़क पर बैठ गए. सूचना पाकर सीओ नवीन पुरती जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीण को समझा बुझा कर जाम हटाया. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही.
इसे भी पढ़ें : Chakulia : फैक्ट्रियों से फैलते प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क को जाम
बस्ती के लोगों का जीवन नर्क के समान हो गया है
ग्रामीणों का कहना था कि इस संबंध में विधायक, उपायुक्त , प्रदूषण विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, बीडीओ, नपं के प्रशासक और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया था. परंतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि चाकुलिया हाटचाली रोड स्थित दो फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण के कारण बस्ती के लोगों का जीवन नर्क के समान हो गया है. यहां स्थित मशरूम फैक्ट्री से दुर्गंध निकलती है. इसकी वजह से लोगों को सांस लेने में कठिनाई होती है. सूचना पाकर अंचल अधिकारी नवीन पुरती और थाना के एसआई अजित कुमार पहुंचे. अंचल अधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि मुझे आवेदन सात फरवरी को मिला है. जांच में समय लगता है. इस प्रक्रिया में 10- 15 दिन लगेंगे. वरीय पदाधिकारी को जांच का रिपोर्ट 26 फरवरी तक भेज दी जाएगी. इसके बाद उचित करवाई की जाएगी. मो. साजिद ने कहा कि 30 फरवरी तक अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो एक मार्च को फिर से रोड जाम किया जाएगा. इस मौके पर मो साजिद, हैदर अली, मो महबूब, मो मुजम्मिर, भरत दास, बापी राय, तपन राय, मो साजो, शेख बाबू, मो मोना समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित है.
इसे भी पढ़ें : Rajasthan: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस भेजा