Gamharia: बड़ामारी में गांव से बाहर बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का ग्रामीणों ने किया विरोध

Spread the love

गम्हरिया:  गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुरूडीह पंचायत के बड़ामारी में जिला परिषद फंड से स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र का विरोध शुरू हो गया है. मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त, डीडीसी, बीडीओ व सीओ को ज्ञापन सौंप विरोध प्रकट किया गया. साथ ही निर्माण स्थल को बदलकर गांव के बीच निर्माण कराने की मांग की गयी. विदित हो कि जिला परिषद फंड से करीब 55 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास आठ जून को जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने किया था. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माणस्थल चयन तथा निर्माण को लेकर किसी प्रकार की ग्रामसभा नहीं की गयी थी, जबकि शिलान्यास कार्यक्रम की भी जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी गयी थी. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

पंचायतवासी नहीं उठा पायेंगे अस्पताल का लाभ

ज्ञापन में कहा गया है कि अस्पताल निर्माण के लिए जिस जगह पर शिलान्यास हुआ है. वह गांव से बाहर सुनसान जगह पर है, जो हाथी प्रभावित क्षेत्र है. वहां जाने के लिए रास्ता भी नहीं है. उक्त जगह पर अस्पताल बनने से वह सुरक्षित भी नहीं रहेगा. साथ ही गांव से बाहर होने की वजह से पंचायतवासी उसका लाभ भी नहीं उठा पायेंगे.

गम्हरिया में जिला परिषद फंड का विवादों से रहा है रिश्ता

गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में जिला परिषद फंड का अधिकांश योजनाओं का विवादों से रिश्ता रहा है. करीब एक माह पूर्व छोटा गम्हरिया पंचायत में बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के गायत्री नगर में शिलान्यास किया गया, जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया. इसके पूर्व प्रखंड क्षेत्र के नाम पर चहारदीवारी का निर्माण भी आदित्यपुर में किया गया है. वहीं गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत यशपुर पंचायत के मुड़कुम में भी निविदा से पूर्व ही जलमीनार का निर्माण कर दिया गया था. मामला प्रकाश में आने पर उसे पंचायत फंड बताते हुए बोर्ड लगा दी गयी.योजना टेंडर के माध्यम से हुई है. इसमें ग्रामसभा की आवश्यकता नहीं होती है. वहीं जमीन का सत्यापन अंचल कार्यालय से किया गया है. उसके बाद ही शिलान्यास हुआ है : मधुश्री महतो, जिप उपाध्यक्ष सरायकेला-खरसावां.

इसे भी पढे़ं : अहमदाबाद विमान हादसे में बचे रमेश ने बताया : आग लगने से पहले ही लगा दी छलांग


Spread the love
  • Related Posts

    CBSE Supplementary Exam 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से, जानिए जरूरी दिशा-निर्देश

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई 2025 से शुरू हो रही हैं. यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के…


    Spread the love

    Kharagpur: हावड़ा-रांची इंटरसिटी में चला विशेष जांच अभियान, 64 यात्रियों पर गिरी गाज़

    Spread the love

    Spread the loveखड़गपुर:  खड़गपुर और टाटानगर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में शनिवार को एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व खड़गपुर मंडल…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *