
गुवा: गुवा के बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में भी श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की, जबकि कारो नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पर्व की शुरुआत की गई. मंदिर कमेटी ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में मेले का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
रक्तदान शिविर का आयोजन
मंदिर कमेटी के सहयोग से सदर अस्पताल चाईबासा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. समाजसेवी संतोष कुमार पंडा के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में किरीबुरू थाना प्रभारी मुनाजिर हसन समेत करीब 50 लोगों ने रक्तदान किया. आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के बीच चूड़ा-दही और तिलकुट का वितरण किया गया.
सूर्य के गोचर का महत्व
समाजसेवी शत्रुधन मिश्रा ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिससे खरमास समाप्त हो जाता है और वसंत ऋतु के आगमन का संकेत मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का यह गोचर अत्यंत शुभ माना गया है. सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है, और उनका राशि परिवर्तन मानव जीवन पर विशेष प्रभाव डालता है.
बच्चों के लिए विशेष आयोजन
मकर संक्रांति मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस और अन्य झूलों की व्यवस्था की गई. मेले में कठपुतली का नाच मुख्य आकर्षण रहा, जिसे देखकर बच्चे बेहद आनंदित हुए. संध्या में मंदिर कमेटी द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. साथ ही बच्चों के लिए बूगी-बूगी डांस प्रतियोगिता भी रखी गई है, जिसके विजेताओं को गुरुवार को पुरस्कृत किया जाएगा.
सुरक्षा और व्यवस्था
मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार और उनकी टीम ने लगातार गश्त कर सुरक्षा सुनिश्चित की. आयोजन के दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष समीर पाठक, मुकेश लाल, गणेश दास, राजा बिहारी, राजा महापात्रो, हरजीवन कश्यप, भानु चंद्र दास, संतोष बेहरा समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: Gua : केनरा बैंक छोटानगरा शाखा ने जरूरतमंदो के बीच किया कंबल वितरण