
जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत टूइलाडुंगरी में गुरुवार की रात चोरों ने मधुसूदन जोशी के घर में चोरी कर ली. चोरों ने मात्र सवा घंटे में ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. मधुसूदन गम्हरिया के एक कंपनी में करते है. मधुसूदन जोशी ने बताया कि वे परिवार के साथ रात 9.30 बजे सूर्य मंदिर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. रात 10.45 बजे घर लौटे तो पाया कि घर के सामान बिखरे हुए हैं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. चोरों ने नकद समेत 15 लाख के गहनों की चोरी की है. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढें : Jadugora : डोमजुड़ी में वैष्णव मिलन कुंज उत्सव 9 फरवरी को, पांच राज्यों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत