
चाकुलिया : चाकुलिया के मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापक सुभाष चंद्र महतो की पहल पर सोमवार को कक्षा 11वीं में अध्ययनरत व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 80 घंटे के प्रशिक्षण का समापन हुआ। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार मुर्मू के दिशा निर्देश में यह प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस कार्य में सीएचसी के ओपीडी प्रभारी अनिल टुडू, दंत चिकित्सक झूलन दास, नेत्र सहायक रिया महतो, एक्स रे तकनीशियन बानेश्वर महतो, लैब तकनीशियन संतोष कुमार महतो, संजय कुमार गुप्ता, लेबर वार्ड प्रभारी दीपिका महतो ने सहयोग किया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डिमना में कार और ऑटो में टक्कर, खाई में गिरे दोनों वाहन, कई घायल