
जमशेदपुरः झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की ओर से रविवार को साकची पुराना कोर्ट स्थित जिला संपर्क कार्यालय में पूर्व विधायक स्वर्गीय सनातन माझी की 84 वीं जयंती मनायी गई. इस दौरान झामुमो नेताओं ने पूर्व विधायक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, अरुण प्रसाद, प्रीतम हेंब्रम, गुरमीत सिंह गिल, खुददु उरांव, फैयाज खान, बुधइ रजक, रेहान अंसारी, राजा सिंह, रानू मंडल, नानटु सरकार, अजय रजक, विनोद डे, विकास गोप आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड क्षत्रिय संघ गोविंदपुर इकाई का पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न