
जमशेदपुर: बुधवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में नव नियुक्त बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष सुनील अलघ का भव्य स्वागत किया गया। आदित्यपुर स्थित परिसर में “स्वागतम” बैनर लगाकर उनका औपचारिक अभिनंदन किया गया।
डायमंड जुबली हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सुनील अलघ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी:
संस्थान की रैंकिंग को सुधारना
छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट दिलाना
उन्होंने कहा कि वे अपने उद्योग जगत के अनुभव का उपयोग एनआईटी के छात्रों के भविष्य को संवारने में करेंगे। टेक्निकल बैकग्राउंड से नहीं होने के बावजूद, वे छात्रों की तकनीकी योग्यता और इंडस्ट्री एक्सपोजर बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।
अलघ ने बताया कि अब एक ऐसा प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे एनआईटी के छात्रों को भी आईआईटी की तरह अच्छे प्लेसमेंट मिल सकें। इसके लिए वे ज्यादा से ज्यादा औद्योगिक कंपनियों को संस्थान से जोड़ने की योजना बना रहे हैं।
इस दौरान एनआईटी के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार, रजिस्ट्रार कर्नल निशिथ राय, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार भगत, और कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार भगत ने किया और मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रित भी किया। कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 1:15 बजे तक डायमंड जुबली हॉल (कक्ष संख्या 212) में हुआ।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड को जल्द मिलेगा नया मेडिकल कॉलेज, 420 बेड वाला हॉस्पिटल भी बनेगा