- केंदडीह गांव में मची अफरा-तफरी, हादसे के वक्त घर में थे परिजन
पटमदा : पटमदा थाना क्षेत्र के दिघी पंचायत के केंदडीह गांव में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव के ही युवक शंभू महतो द्वारा चलाई जा रही टाटा मैजिक वैन अचानक अनियंत्रित होकर गांव के निवासी लक्खीकांत गोराई के घर में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन काफी तेज रफ्तार में थी और कुछ ही मिनटों में शंभू अपने घर पहुंचने वाला था, लेकिन अचानक उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। वैन घर के बरामदे में घुसते हुए एस्बेस्टस की छत तोड़कर पक्के मकान की दीवारों को गहरी क्षति पहुंचाई। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई और लोग एक-दूसरे की तलाश में इधर-उधर दौड़ पड़े।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : उपचुनाव को लेकर जेएमएम में चुनावी तेवर तेज, धालभूमगढ़ में महिला मोर्चा सक्रिय
शराब के नशे में धुत चालक घायल, टली बड़ी जानहानी
पीड़ित परिवार के मुखिया लक्खीकांत गोराई ने बताया कि हादसे के केवल पांच मिनट पहले तक वे बरामदे में खटिया पर बैठे थे, लेकिन किसी काम से अंदर जाते ही यह भयावह हादसा हो गया। उन्होंने कहा—”भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि हम सभी सुरक्षित हैं, वरना आज कुछ भी हो सकता था।” घटना की आवाज पाते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घर में फंसे लोगों की सहायता की। इस दौरान चालक शंभू महतो को नशे की हालत में पाया गया। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे गाड़ी से बाहर निकाला और बाद में इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना पटमदा थाना पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।