Bokaro: बोकारो HSCL कॉलोनी में ढहा ब्लॉक, 16 परिवार के घर उजड़े

बोकारो:  बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-1B स्थित HSCL कॉलोनी में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हुआ। विवेकानंद मंदिर के सामने बने 16 क्वार्टरों वाले ब्लॉक का एक हिस्सा अचानक ध्वस्त हो गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि सभी आवासधारी पहले ही घर से बाहर थे, लेकिन 16 परिवार अब बेघर हो गए हैं।

ब्लॉक CD टाइप आवास (संख्या 351 से 366) काफी समय से जर्जर हालत में था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह से ही इमारत में दरारें पड़नी शुरू हो गई थीं। डर के मारे सभी परिवार अपने घरों से बाहर निकलकर पास के मैदान में चले गए। देर शाम अचानक जोरदार आवाज के साथ ब्लॉक का एक हिस्सा, जिसमें आठ क्वार्टरों का किचन एरिया था, पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस ब्लॉक की जर्जर स्थिति की कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन HSCL प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब इस हादसे ने कॉलोनी की मेंटेनेंस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना के बाद कॉलोनी में भय और आक्रोश का माहौल है। प्रभावित परिवार अपने घर का सामान बचाने में जुटे हैं और पेड़ों के नीचे अस्थायी ठिकाना बनाकर रात गुजारने को मजबूर हैं। लोग प्रशासन से तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: संतान नहीं होने से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

जमशेदपुर:  जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के पटेलनगर रोड नंबर 7 में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक घटना हुई। संतान न होने के कारण मानसिक रूप से परेशान महिला सोनी कुमारी…

Spread the love

Jamshedpur: जुबली पार्क में बीच सड़क पर पत्नी ने पति को जमकर धुना, पैसे मांगने पर बढ़ा विवाद

जमशेदपुर:  बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क के पास मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चाय दुकान चलाने वाली महिला ने बीच सड़क पर अपने पति की…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *