- सांसदीय क्षेत्र में रेलवे परियोजनाओं की प्रगति और यात्री सुविधाओं के विस्तार पर केंद्रित रही बैठक
खड़गपुर : खड़गपुर मंडल कार्यालय में बुधवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडेय से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान सांसद महतो ने अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़ी रेलवे से संबंधित विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में स्टेशन सुविधाओं के विस्तार, प्लेटफॉर्म विस्तार, यात्री सुविधाओं में सुधार, ट्रेनों के ठहराव और नई ट्रेन सेवाओं की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। सांसद ने कहा कि रेल सेवाओं के विकास से क्षेत्र के आम यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और स्थानीय आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
इसे भी पढ़ें : Durgapur Gangrape: सामूहिक दुष्कर्म मामले में पिता ने मुख्यमंत्री से मांगी माफी, ममता को बताया “मां” समान
रेलवे स्टेशन आधारभूत संरचना और स्वच्छता अभियान पर भी हुई समीक्षा
मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडेय ने सांसद द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मंडल प्रशासन यात्री सुविधाओं को उन्नत करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। बैठक में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई और भविष्य की योजनाओं पर सहमति बनी। डीआरएम ने सांसद महतो की सक्रिय भूमिका और रेलवे विकास में उनके सहयोग की सराहना की। यह मुलाकात रेलवे सेवाओं के विस्तार और क्षेत्रीय विकास के लिए एक रचनात्मक संवाद के रूप में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।