पोटका: पोटका के शंकरदा गांव के लेखक और शिक्षक विकास कुमार भकत को उनकी अंग्रेजी पुस्तक “Unforgettable Memories” (द्वितीय संस्करण) के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ऑथर पेन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह रविवार को द ग्रैंड ओरियन, ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि साहित्यकार रजनी मिश्रा ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किया। इस समारोह में देश भर के कई लेखकों को भी सम्मानित किया गया।
“Unforgettable Memories” में लेखक ने अपने जीवन के संघर्ष, चुनौतियाँ, सफलताएँ और अनुभवों को साझा किया है। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद और उनकी रिहाई से जुड़ी घटनाओं को भी विस्तार से प्रस्तुत किया गया है।
लेखक विकास कुमार भकत की इस पुस्तक को प्रेरणादायक आत्मकथा के रूप में भी देखा जा रहा है। उन्होंने पुस्तक से प्राप्त रॉयल्टी का उपयोग गरीब और अनाथ बच्चों की शिक्षा में दान करने के लिए किया है।
यह पुस्तक अब फ्लिपकार्ट, गूगल बुक्स, गूगल प्ले स्टोर, अमेज़न और किंडल सहित कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जिससे यह वैश्विक स्तर पर पाठकों तक पहुँच रही है।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: कमल भास्कर की पदोन्नति विवाद में, सीबीआई जांच की उठी मांग