झंडोत्तोलन के लिए Dumka पहुंचे हेमंत, किया मसानजोर डैम के Eco Friendly Resort का उद्घाटन, देखें वीडियो

Spread the love

दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस के अवसर पर शनिवार शाम दुमका पहुंचे. उन्हें दुमका एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जहां आयुक्त लालचंद डाडेल और उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने पुष्प का गुच्छा देकर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रात में दुमका के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. रविवार सुबह 9:00 बजे मुख्यमंत्री पुलिस लाइन, दुमका में झंडोत्तोलन करेंगे. दुमका पहुंचने के तुरंत बाद, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दुमका जिला अंतर्गत मयूराक्षी नदी पर स्थित मसानजोर डैम परिसर में नवनिर्मित इको फ्रेंडली रिसोर्ट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की.

 

रिसोर्ट की विशेषताएँ
मसानजोर बांध परिसर में बने इस इको फ्रेंडली रिसोर्ट में 25 कॉटेज हैं, जिनमें 10 प्रीमियम और 15 डीलक्स शामिल हैं. ये कॉटेज टिकाऊ एसपीएफ लकड़ी से बने हैं, जो आकर्षक लुक प्रदान करते हैं. रिसोर्ट में कैफेटेरिया, जिम और पार्किंग की सुविधा भी है. पर्यटक यहां स्पीड बोटिंग का आनंद भी ले सकेंगे. इको रिसोर्ट के निर्माण से मसानजोर डैम को एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में पहचान मिलेगी और पर्यटकों को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी.

पर्यटन स्थलों के विकास में सरकार की सक्रियता
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. पर्यटक स्थलों के विकास के साथ-साथ सरकार लगातार इन स्थलों के ब्यूटीफिकेशन पर ध्यान दे रही है. इस दिशा में सभी महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.

पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता
राज्य में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इको फ्रेंडली रिसोर्ट का निर्माण किया गया है. उद्घाटन समारोह में सांसद नलिन सोरेन, विधायक बसंत सोरेन, विधायक लुईस मरांडी, दुमका जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा और पूर्व मंत्री बादल उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Bahragora: ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ पदयात्रा, कांग्रेसजनों ने सरकार पर तंज कसते हुए लगाए नारे


Spread the love

Related Posts

Ranchi : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की फिर तबीयत बिगड़ी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना

Spread the love

Spread the loveरांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के पुरोधा दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। वे पहले से दिल्ली के…


Spread the love

New Delhi : राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ में शामिल होने का लगाया आरोप,  EC का पलटवार: आरोप बेबुनियाद

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली :  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘वोट चोरी’ में शामिल है ,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *