गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र के सालडीह मोड़ के पास सोमवार को एक स्कूटी और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन एक ही दिशा में जा रहे थे। अचानक स्कूटी टेंपो के किनारे से जा टकराई और स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया। हादसे में उसकी आंख और हाथ में हल्की चोटें आईं।
टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी का आगे का हिस्सा बुरी तरह टूट गया। घटना के तुरंत बाद टेंपो चालक और स्कूटी सवार के बीच बहस शुरू हो गई। क्षतिग्रस्त स्कूटी सड़क के बीचों-बीच पड़ी रही, जिससे कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई।
मौके पर बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया। घायल स्कूटी सवार और टेंपो चालक इलाज के लिए गम्हरिया के एक निजी अस्पताल चले गए। हालांकि, स्कूटी सड़क पर ही छोड़ दी गई, जिससे ट्रैफिक प्रभावित रहा।
सूचना पर गम्हरिया थाना से सब-इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूटी को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया। पुलिस ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और सभी वाहन चालकों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: उपायुक्त ने सभी विभागों को दिया स्पष्ट दिशा-निर्देश, समय पर योजनाओं का क्रियान्वयन जरूरी