
आदित्यपुर: आदित्यपुर एम टाइप दुर्गा पूजा मैदान में 21 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित होने वाली 18वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन आज शुक्रवार शाम 5:30 बजे होगा. यह प्रतियोगिता झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन और प्रवीण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है.
प्रतियोगिता में भागीदार खिलाड़ी
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के 200 से अधिक बॉक्सिंग खिलाड़ी, कोच और अन्य अधिकारी भाग लेंगे. प्रतियोगिता के उद्घाटन को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. के. सिन्हा, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी एवं पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह और सचिव राजीव वर्मा कुक्कू ने जानकारी दी कि उद्घाटन समारोह में आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज पूर्णिमा महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी.
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
22 मार्च को प्रतियोगिता के दूसरे दिन विधायक दशरथ गागराई, सरायकेला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. 23 मार्च को प्रतियोगिता के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, टाटा स्टील के वीपी उत्तम सिंह और बीबी सुंदर रमन उपस्थित रहेंगे.
तैयारी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एम टाइप दुर्गा पूजा मैदान में बॉक्सिंग रिंग और अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस प्रतियोगिता में दो अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी और गोल्ड मेडलिस्ट अनीता केरकेट्टा तथा शुभम दुबे भी भाग लेंगे, जिनके मार्गदर्शन में यह आयोजन संपन्न होगा.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से दिखाई प्रतिभा, Tata Steel Foundation ने किया सम्मानित