
आदित्यपुर : केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक मंगलवार को एस टाइप हनुमान मंदिर प्रांगण में देवग चंद्रमुखी की नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में आदित्यपुर 1 आदित्यपुर 2 गम्हरिया कांड्रा के नवमी अखाड़ा समिति के लाइसेंस धारी एवं पदाधिकारी गण मौजूद थे। बैठक में अखाड़ा समिति के लोगों ने सुझाव के अनुसार प्रस्ताव सर्वसमिति से लिया गया। जिसमें कई निर्णय लिए गए. जिसमें केंदीय राम नवमी समिति का विस्तार कर नए लोगों को जोड़ा जाए समिति के बैनर तले फुटबॉल मैदान आदित्यपुर 2 जागृति मैदान कार्यक्रम स्थल एवं गम्हरिया कार्यक्रम स्थल पर केन्द्रीय समिति के प्रतिनिधि के द्वारा देखरेख मैं कार्यक्रम आयोजित हो।
अगली बैठक छोटा गम्हरिया पंचायत भवन में 23 मार्च को होगी
साथ ही आदित्यपुर आर आई टी एवं गम्हरिया तथा कांड्रा थाना प्रभारी के साथ एक जगह सभी अखाड़ा समिति का बैठक करके अखाड़ा जुलूस कार्यक्रम किस प्रकार शांति पूर्वक हो इसका निर्णय लिया जाए। अखाड़ा में खेल प्रदर्शन एवं झांकी प्रदर्शन के आधार पर प्रशासन के साथ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जल्द से जल्द संपन्न कराया जाए। समिति की अगली बैठक छोटा गम्हरिया पंचायत भवन में 23 मार्च रखा गया है. जिसमें कॉन्डा कोलावीरा चांडिल एवं राजनगर सरायकेला के अखाड़ा समिति को शामिल करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में श्री राम ठाकुर, मनोज चौधरी, सूरज सिंह, विशु महतो, अजय महतो, बंटी कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, प्रकाश मेहता, वीरेंद्र यादव, राम विजय शर्मा,मुन्य सिंह, सुनील सिंह, महेश कुमार, शुभ लाल कुमार और कई समिति के लोग मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: अबुआ आवास योजना में गलत अनुशंसा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, डीसी ने दी चेतावनी