
जमशेदपुर : अमरनाथा में बाबा बर्फानी का दर्शन करने के लिए अधिवक्ताओं का एक जत्था बृहस्पतिवार को टाटानगर स्टेशन से रवाना हुआ. अधिवक्ता श्रद्धालुओं को विदा करने के लिए लॉयर्स डिफेंस का एक प्रतिनिधिमंडल टाटानगर पहुंचकर उन्हें विदा किया. जत्थे में अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार शर्मा, विनोद कुमार मिश्रा और अमित कुमार शामिल हैं. विदा करने के दौरान को लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा और नवीन प्रकाश सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान हर हर महादेव की जयकारे से स्टेशन परिसर गूंज उठा.
इसे भी पढ़ें : श्रावणी मेले 2025 : बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की दरें निर्धारित, जानिए किस कीमत में मिलेगा पेड़ा-चूड़ा और ईलाइची दाना