
कोलकाता : बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की शुरुआत हो गई है। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को इस संबंध में पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि मतदाता सूची के अद्यतन और सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से शुरू की जाए। SIR प्रक्रिया के तहत पश्चिम बंगाल में 1 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसके बाद मतदाता अपनी प्रविष्टियों की जांच कर सकते हैं और जरूरी सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं बिहार में यह प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
इसे भी पढ़ें : West Bengal: चुनाव आयोग ने बंगाल के 4 अफसरों को किया सस्पेंड – FIR के आदेश