
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पानीसोल गांव में विगत रात्रि जंगली हाथियों के एक झुंड ने जमकर उपद्रव मचाया. ग्रामीण के अनुसार भोजन की तलाश में हाथी जंगल से ग्रामीण इलाके में घुस आये. हाथियों ने पानीसोल गांव में प्रवेश कर धान की खेती को नष्ट कर दिया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जंगली हाथी भोजन की तलाश में आए दिन इलाके में आते रहते हैं. जिस समय हाथी गांव में प्रवेश किए सभी लोग अपने घरों में सोए हुए थे.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : शराब कारोबार का ठेका दिलाने के नाम पर स्वर्ण व्यवसाई से 27 लाख 20 हजार रुपये की ठगी
हाथियों ने प्राथमिक विद्यालय पानीसोल का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की
उसी समय हाथियों ने प्राथमिक विद्यालय पानीसोल का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों के मौके पर पहुंच जाने से जंगली हाथियों का झुंड वहाँ से भाग गया. उसके बाद गुरभा महाली के घर की दीवार को तोड़ दिया. उसके घर में रखे दो बोरा अनाज को चटक गए. हाथियों का झुंड आए दिन गांव में घुसकर घरों को तहस-नहस कर देते हैं. ग्रामीणों के द्वारा हाथियों को मशाल जलाकर रात में ही जंगल में खदेड़ दिया गया. जंगली हाथियों ने गांव के किसान धनंजय मुंडा, रविचंद्र मुंडा,मुन्ना बगाल, छोटू बगाल आदि के खेत में घुसकर धान के फसल को भी रौंद कर नष्ट कर दिया. रविवार सुबह वन विभाग के सदस्य पहुंचकर किसानों से मिले तथा मुआवजा के लिए फार्म भरवाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटा अल्ट्रा मैराथन में जमशेदपुर रनजीनियर्स के धावकों ने लिया हिस्सा