
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत माटिहाना से खांडामौदा चौक तक निर्माणाधीन 8.75 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना पर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं. इस निर्माण कार्य का ठेका केके बिल्डर कंपनी को दिया गया है. स्थानीय जिला परिषद सदस्य फूलमनी मुर्मू ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इसमें संभावित भ्रष्टाचार की आशंका जताई थी और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल से उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी.
इंजीनियरों की टीम ने की स्थल पर जांच
शिकायत के आलोक में शनिवार को घाटशिला के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अमन कुमार, कनीय अभियंता अभिजीत बेरा और अन्य अधिकारियों की टीम ने माटिहाना से खांडामौदा तक सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए विभिन्न स्थानों से नमूने (सैंपल) लेने का निर्णय लिया गया. इसके लिए ठेकेदार से कोर कटर मशीन उपलब्ध कराने को कहा गया, लेकिन ठेकेदार ने मंगलवार तक ही मशीन उपलब्ध कराने की बात कही. इस कारण तकनीकी नमूने नहीं लिए जा सके.
ग्रामीणों ने भी जताई चिंता, टीम ने की मापी
निरीक्षण टीम ने गामारिया गांव के बीच हुई कंक्रीट ढलाई का मापी किया और ग्रामीणों से बातचीत कर सड़क की स्थिति की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर मिट्टी नहीं डाली गई है, जिससे आगामी बारिश में आवागमन में भारी कठिनाई हो सकती है. इस पर ठेकेदार ने सफाई दी कि बारिश के कारण कार्य में बाधा आ रही है, लेकिन धीरे-धीरे सड़क के किनारे मिट्टी डाली जा रही है.
अब आगे क्या?
जांच दल द्वारा तकनीकी जांच के लिए नमूने मंगलवार को लिए जाएंगे. इससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि निर्माण कार्य तय मानकों के अनुरूप हुआ है या नहीं. जिले के वरीय अधिकारियों की निगरानी में इस मामले की अगली कार्रवाई तय की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: रघुवर दास का वार: “हमारी नीति चुराई, पर नीयत नहीं बदल पाई सरकार