
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्होंने हाल ही में दावा किया था कि उनका नाम बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है। इसके जवाब में चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेज दिया है और सफाई मांगी है।
तेजस्वी ने कहा- मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं
2 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने अपना वोटर ID नंबर RAB2916120 दर्ज किया, लेकिन रिकॉर्ड में कुछ नहीं मिला। उन्होंने इसे दिखाने के लिए मोबाइल को एक बड़ी स्क्रीन से जोड़ा और दावा किया कि वो खुद अब मतदाता नहीं हैं।
उनके मुताबिक, अगर वो वोटर नहीं हैं, तो ना सिर्फ चुनाव लड़ने के अयोग्य हो जाते हैं, बल्कि नागरिकता और घर में रहने का हक भी उनसे छिन सकता है।
चुनाव आयोग ने दी जानकारी- आपका नाम तो है लिस्ट में
चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को भेजे गए नोटिस में बताया कि उनका नाम बूथ संख्या 204, जो कि बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन में है, वहाँ क्रम संख्या 416 पर दर्ज है। आयोग के मुताबिक, तेजस्वी का असली EPIC नंबर RAB0456228 है।
EPIC नंबर पर उठा सवाल: दूसरा नंबर किसका है?
तेजस्वी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया EPIC नंबर RAB2916120 चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में मौजूद ही नहीं है। आयोग ने इस पर आपत्ति जताते हुए उनसे इस नंबर की पूरी जानकारी, दस्तावेज समेत मांगी है।
आयोग की नसीहत- शिकायत है तो कानून के जरिए हल निकालें
चुनाव आयोग ने साफ कहा कि यदि तेजस्वी को अब भी कोई आपत्ति है, तो वे निर्धारित कानूनी प्रक्रिया का पालन करें। इसके साथ ही आयोग ने यह भी साफ किया कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम मौजूद है और इस पर बेवजह भ्रम न फैलाएं।
इसे भी पढ़ें :