
घाटशिला : गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़िया कॉलोनी के पास गुरुवार की शाम अनियंत्रित होकर बाइक सवार ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार प्रवीण महतो एवं गुरुपोदो महतो नामक 2 युवक घायल हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने हाइवे पेट्रोलिंग को सूचना मिलने पर हाइवे पेट्रोलिंग घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों घायलों को हाइवा पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठाकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण महतो अपनी बाइक से दोस्त गुरुपोदो महतो के साथ अपने जीजा शिवशंकर महतो के घर बिरिहिगोड़ा गया था. वहां से लौटने के क्रम में खडिया कॉलोनी के पास बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो कर एनएच किनारे पेड़ से टकरा गई. जिसमें बाइक में सवार दोनों युवक घायल हो गए .
इसे भी पढ़ें : कवि एवं लेखक बंकिम चंद्र महतो की जयंती पर पुस्तक का हुआ लोकापर्ण