घाटशिला कॉलेज में मनाया गया वीर बाल दिवस

वीर बाल दिवस गौरवशाली बलिदान को दिलाता है स्मरण

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में वीर बाल दिवस मनाया गया. यह दिवस गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में मनाया गया. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी. 26 दिसंबर 1705 को अंतिम सिख गुरु गोविंद सिंह के पुत्र बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत हुई थी. वर्ष 2022 से वीर बाल दिवस को अंतिम सिख गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. यह दिवस भारतीय इतिहास के गौरवशाली दिनों को याद करने का एक मौका देता है.

इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर की पहचान होगी अब आसान, दिल्ली एम्स, आशा कार्यकर्ता व एआई की मदद से प्रयास है जारी

निबंध प्रतियोगिता आयोजित

उन्होने कहा कि आने वाली पीढियों को सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दिया जा सके. धर्म और मानवता की रक्षा के लिए जब उन्होंने अपने प्राण न्योछावर किया तब साहिबजादा जोरावर सिंह की उम्र मात्र 9 वर्ष और साहिबजादा फतेह सिंह की उम्र मात्र 6 वर्ष थे. इन दोनों साहिबजादे को पंजाब के तत्कालीन शासक ने दीवार में चुनवा दिया था. इस मौके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने वीर बाल दिवस पर केंद्रित पोस्टर मेकिंग एवं निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इनमें रूपाली मुर्मू को प्रथम, गुरुवारी हेंब्रम को द्वितीय, बिनोती पातर को तृतीय तथा तुलसी धीवर, जयंती महतो, भैरवी मार्डी एवं भानु टुडू के पोस्टर को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. निबंध प्रतियोगिता में सुलेखा गोराई को प्रथम, लाबो मार्डी को द्वितीय एवं पुनीत चंद्र बास्के को तृतीय स्थान मिला. सभी विजेताओं को प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ पी के गुप्ता, प्रोफेसर इंदल पासवान, डॉ. संदीप चंद्र, डॉ. एस पी सिंह एवं प्रो. महेश्वर प्रमाणिक ने निभाई. इस मौके पर काफी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है – डा. अजय

Spread the love

Related Posts

पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई:  भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को बिग बॉस 19वें सीजन के ग्रैंड फिनाले से पहले धमकी मिली है। फोन पर कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस…

Spread the love

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *