नव वर्ष पर चैम्बर भवन में हुआ केक कटिंग, चैंबर के वर्तमान व निवर्तमान पदाधिकारी हुए शामिल

नए वर्ष में नव संकल्प पूरा करने का प्रण लें : वरीय पुलिस अधीक्षक 

जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा नववर्ष 2025 के आगमन के अवसर पर चैम्बर भवन में सोमवार को केक कटिंग समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया एवं सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से केक काटकर समारोह की शुरूआत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने नववर्ष की शुभकामनायें देेेते हुये कहा कि हमें कुछ नये संकल्प लेकर नये साल की शुरूआत करनी चाहिए। कहा कि  हम जो संकल्प लें उसे पूरा करने की ललक रखें। जो भी संकल्प लें उसे एक्स 21 तक लगातार जारी रखें। ऐसा करने से हमारे मन और शरीर उस संकल्प को हमेशा जारी रखने के लिये प्रेरित करते हैं और जीवन में धीरे-धीरे बदलाव लाते हैं। उन्होंने कहा कि हो सके तो नये साल में अपने अच्छे स्वास्थ्य के प्रति संकल्प लें।

नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो :  मुनका

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, भा.पु.से, पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुये उन्हें और जमशेदपुर के व्यवसायियों, उद्यमियों के साथ ही आम जनता को नव वर्ष की शुभकामनायें दी।उन्होंने कहा कि परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा से वर्ष 2024 हम सबों के लिये अच्छा रहा। आने वाला वर्ष 2025 और अच्छा होगा, हमारा व्यापार, उद्योग तरक्की की राह पर होगा और इसके साथ ही हमारा शहर, राज्य और पूरा देश तरक्की की राह पर होगा।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने सदस्यों को संबोधित करते हुये उन्हें नववर्ष की शुभकामनायें दी।  उन्होंने कहा कि हमें बीते वर्ष की ओर ध्यान नहीं देना और आने वाले वर्ष के बारे में सोचना चाहिए। आनेवाले वर्ष में देश और समाज का विकास होगा और इससे उद्यमी और व्यवसायियों का भी विकास निश्चित रूप से होगा। समारोह में मानद महासचिव मानव केडिया ने मंच संचालन करते हुये सभी के लिये नववर्ष मंगलमय होने की कामना की।  उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल रिंगसिया, मनोज गोयल, प्रीतम जैन, उमेश खीरवाल, अनूप शर्मा, बजरंग अग्रवाल, आनंद चौधरी, अनंत मोहनका, पवन शर्मा, सतीश सिंह, विट्ठल अग्रवाल, बिनोद शर्मा, चन्द्रकांत जटाकिया, अजय अग्रवाल, कमल लढढा, राजीव अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, कमल मकाती, अशोक चौधरी, दुर्गा शर्मा, मनीष सरावगी, दिलीप गोयल, भवानीशंकर गुप्ता, करण ओझा, विकास गढ़वाल, अमित सरायवाला के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे।

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *