
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा बिरसा मुंडा इंन्डोर स्टेडियम, चाईबासा में आयोजित 18 दिनों का समर कैंप जारी है . इसमें जिले के 17 बालक और 7 बालिका कुल 24 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों को कुशल प्रशिक्षकों एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रजीत झा, संजय प्रसाद, सुशील पूर्ति, राजेश बारी, जीतेंद्र बानरा, राजेश पूर्ति आदि प्रशिक्षकों एवं पूर्व खिलाड़ियों के द्वारा बैडमिंटन के कौशल, तकनीकी ज्ञान व विभिन्न विधाएँ सिखाए जा रहे हैं ।
कल रविवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला बैडमिंटन संघ द्वारा सीनियर एवं जूनियर मासिक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है . तथा कैम्प में सम्मिलित खिलाड़ियों के बीच दोस्ताना मैच भी खेले जाएंगे।