
गम्हरिया: प्रशासन द्वारा एक ओर साइबर ठगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं ठग रोजाना नये-नये उपाय ढूंढकर लोगों से ठगी कर रहे है. फिलहाल साइबर ठग गम्हरिया प्रखंड के ग्रामीणों को सुखाड़ योजना के नाम पर राशि आने की बात कहकर ठगी कर रहे है. इस दौरान कई लोग ठगों के चंगुल में आकर ठगी का शिकार हो जा रहे है, जबकि कई लोग अपनी सूझबूझ से शिकार होने से बच जाते है. जिप सदस्य शंभू मंडल ने बताया कि कोलाबिरा में उनके पास खड़े एक ग्रामीण के पास कॉल आया, जो अपने आप को मुकेश कुमार गम्हरिया प्रखंड का कंप्यूटर ऑपरेटर बताया.
गाली-गलौज कर फोन काट दिया
इस दौरान उसने ग्रामीण को उसके नाम का सुखाड़ का करीब आठ हजार रुपये प्रखंड में आने की बात कही गयी. साथ ही इसे लेने के लिए यूपीआइ अकाउंट खोलने के लिए प्ले स्टोर पर जाने की बात कही. इसका भनक लगते ही जिप सदस्य मंडल ग्रामीण से मोबाइल लेकर बात करने लगे. साथ ही उसे फटकार लगायी. इस दौरान ठग फोन पर ही मंडल से उलझ गया. साथ ही गाली-गलौज कर फोन काट दिया.
ग्रामीणों को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की अपील
विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही अपने आप को मुकेश बताने वाला युवक द्वारा सुखाड़ योजना के नाम पर छोटा गम्हरिया का एक युवक से करीब पांच हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी कर ली थी. मामले को लेकर बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी व जिप सदस्य श्री मंडल ने ग्रामीणों को ऐसे लोगों से सतर्क रहने तथा सुखाड़ योजना के नाम से फोन आने पर सीधे प्रखंड मुख्यालय जाकर संपर्क करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: दधि महोत्सव में उमड़ी श्रद्धा, हरिनाम संकीर्तन का उल्लासपूर्ण समापन