Deoghar : डीसी ने लिया श्रावणी मेले की तैयारियों की जायजा,  टेंट सिटी में कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा का विशेष ध्यान का दिया निर्देश

Spread the love

देवघर :  राजकीय श्रावणी मेला-2025 की तैयारियों को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर मेला क्षेत्र व रुटलाइन निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने बाघमारा बस स्टैंड, बाघमारा टेंट सिटी, कोठिया टेंट सिटी निर्माण स्थल, सरसा, भलुवा, परित्राण, दुम्मा बॉर्डर, कांवरिया पथ का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। डीसी ने बाघमारा बस स्टैंड के पश्चात कोठिया में श्रद्धालुओं के आवासन हेतु बनाए जाने वाले टेंट सिटी में सुविधा व सुरक्षा के साथ हाइजीन, पेयजल और वेंटिलेशन पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ टेंट सिटी से शौचालय की निश्चित दूरी के अलावा विद्युत व्यवस्था व विद्युत आपूर्ति के अलावा विद्युत संचरण की सुरक्षा को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि साल दर साल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर सुविधा टेंट सिटी में मिल सके। डीसी ने परित्राण समीप वाहन पड़ाव स्थल पर बेरिकेडिंग, महिला व पुरुषों हेतु अलग-अलग शौचालय, स्नानगृह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही मेला के दौरान स्वास्थ्य कैम्प, साउंड सिस्टम, साफ-सफाई और बैनर-पोस्टर के माध्यम से आवश्यक जानकारी को प्रदर्शित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

इसे भी पढ़ें : Deoghar : हूल दिवस पर टूटी दलीय दीवार, जिले भर में शहीद सिदो-कान्हू को किया गया याद

कांवरिया पथ से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

डीसी ने कांवरिया पथ दुम्मा बॉर्डर से निरीक्षण करते हुए महीन बालू बिछाव, बिजली के तारों को ऊपर व दुरुस्त करने के अलावा चापाकलों के आसपास सफाई और अतिक्रमण हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुरूप कार्यों को ससमय दुरुस्त करने का आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं डीसी ने पूरे कांवरिया रूट लाईन में बालू बिछाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया एवं महीन बालू का ही प्रयोग पूरे रूटलाईन में करने का निर्देश संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया, ताकि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। पैदल निरीक्षण के क्रम में डीसी ने कांवरिया पथ में बनाये जाने वाले प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केन्द्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, स्नानागर, इंद्र वर्षा के अलावा कांवरिया पथ के किनारे एवं गांव के बाहर पथों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने कांवरिया पथ में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई के अलावा नलों से निकलने वाले पानी पथों पर जहां-तहां न बहे इस हेतु उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावे गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर एवं नगर निगम के अधिकारियों को निदेशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ चौबीसों घंटे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया, ताकि कांवरिया पथ एवं रूटलाईन में पेयजल आपूर्ति की समस्या किसी भी सूरत में उत्पन्न न हो।

होल्डिंग प्वाइंट पर भक्तों को नहीं हो असुविधा

डीसी ने सरकार भवन मोड़, तिवारी चौक, जलसार मोड़, शिवगंगा सरोवर व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और कचड़ा उठाव पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश नगर निगम को दिया। साथ इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने मनसिंघी, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक में किए जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि ससमय कार्यों को श्रद्धालुओं के सुविधा अनुरूप पूर्ण किया जा सके। निरीक्षण में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, नगर निगम की टीम, डीएमएफटी की टीम व संबंधित विभाग के अधिकारी पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : BREAKING : हूल दिवस पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प ,भोगनाडीह में भारी तनाव लाठीचार्ज और आंसू गैस, कई घायल


Spread the love

Related Posts

Potka  : बिजली विभाग के ठेकेदार पर कारवाई की मांग, मुखिया ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

Spread the love

Spread the loveपोटका : हल्दीपोखर की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की. इस दौरान मुखिया ने उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. कहा कि…


Spread the love

Deoghar : सलौनाटांड़ पार्क में मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या का शक

Spread the love

Spread the loveदेवघर :  शहर के सलौनाटांड़ गांव निवासी 18 वर्षीय वीरेंद्र मेहता की लाश सलौना पार्क में मिली है। युवक सोमवार शाम से लापता था। परिजनों ने प्रेम प्रसंग…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *