देवघर: दीपावली से एक दिन पहले देवघर के देवीपुर प्रखंड स्थित चौधरीडीह गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां सगे भाई ने छोटे भाई विट्टू राउत को ट्रक से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, विट्टू राउत सड़क किनारे नया घर बनाकर रहता था और चाय-नाश्ता की दुकान चला कर परिवार का पालन करता था। उसके बड़े भाई संजीत राउत के साथ अक्सर आर्थिक और पारिवारिक विवाद होता रहता था।
विट्टू के परिजनों का आरोप है कि संजीत ने दबाव डालकर छोटे भाई के नाम पर रजिस्टर्ड ट्रक ले लिया था। ट्रक की किस्त समय पर न भर पाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। रविवार सुबह विट्टू अपनी दुकान के बाहर बुलेट बाइक धो रहा था। इसी दौरान बड़ा भाई संजीत ट्रक लेकर आया और सीधे छोटे भाई पर ट्रक चढ़ा दिया। हादसे में विट्टू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही देवीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया। आरोपी संजीत राउत घटना के बाद फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: मानगो में जलमीनार का फर्जी उद्घाटन, दीपावली के पूर्व पानी की किल्लत से लोग परेशान