Deoghar : मकर संक्रांति पर लोगों ने लगाई शिवगंगा में आस्था की डुबकी, बाबा बैद्यनाथ को लगा तिल और खिचड़ी का भोग

Spread the love

 

देवघर : मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ को परंपरानुसार तिल व गुड़ अर्पित किया गया। प्रात:काल में पुरोहितों की कांचा जल पूजा के उपरांत सरदार पण्डा गुलाब नन्द ओझा द्वारा सरकारी पूजा की गई। विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने के बाद सरदार पण्डा ने परंपरा के अनुसार बाबा वैद्यनाथ को तिल व गुड़ भी अर्पित किया। वहीं बाबा बैद्यनाथ को खिचड़ी का भी भोग लगाया गया। बताते चलें कि पुरानी परंपरा के अनुसार मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ को तिल व गुड़ अर्पण करने के बाद ही आमलोग तिल या तिल से बने सामग्री का उपयोग करते हैं।

इसे भी पढ़े : नवागढ़ में गंगा पूजा कर की गयी सुख समृद्धि की कामना, आसंगी घाट पर सांसद विद्युत वरण महतो ने लगायी डुबकी

धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला भी मकर संक्रांति पर चलता रहा

हालांकि हालिया वर्षों में मकर संक्रांति के काफी पूर्व बाजार में तिलकूट की बिक्री शुरू हो जाने के कारण इसे कुछ लोग ही मान रहे हैं। बावजूद प्राचीन परंपरा के अनुसार मकर संक्रांति पर बाबा को तिल अर्पण किया जाता है। वहीं संक्रांति पर भीषण ठंड के बावजूद बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अहले सुबह से ही जुटी रही। मानसरोवर तट अवस्थित फुट ओवर ब्रिज से श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलार्पण के लिए बाबा वैद्यनाथ मंदिर गर्भगृह पहुंच रहे थे। यह सिलसिला पूरे दिन बाबा मंदिर का पट बंद होने तक लगातार जारी रहा। वहीं दूसरी ओर बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में विविध प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला भी मकर संक्रांति पर चलता रहा। साथ ही बाबा वैद्यनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर जुटने वाली संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी और बलों की भी प्रतिनियुक्ति करायी गयी थी।

इसे भी पढ़े : Jamshedpur:जुबली पार्क में व्यक्ति का मिला शव, हत्या की आशंका जांच में जुटी पुलिस


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: दुराचार की घटना के बाद मां वनदेवी दरबार में विधिवत पूजा आरंभ, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Spread the love

Spread the loveगुवा:  नूईया पंचायत स्थित वनदेवी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा की विधिवत पूजा का शुभारंभ पुजारी नवी महापात्रा द्वारा कर दिया गया है. मंदिर परिसर को भक्ति…


Spread the love

Jamshedpur: “हर हर महादेव” से गूंजा काशीडीह, सहस्रघट और भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  काशीडीह स्थित श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में सहस्रघट जलाभिषेक और भंडारे का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम मारवाड़ी समाज काशीडीह,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *