Deoghar: “सेवार्थ” के अध्यक्ष पवन टमकोरिया पर संस्था की ही महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Spread the love

देवघर: बंपास टाउन मोहल्ला निवासी और स्वयंसेवी संस्था सेवार्थ के अध्यक्ष पवन टमकोरिया पर यौन उत्पीड़न का आरोप उनकी ही संस्था की एक महिला पदाधिकारी ने लगाया है. पीड़िता ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है और स्पष्ट किया है कि यह उत्पीड़न बीते 6-7 महीने से लगातार हो रहा था. पीड़िता ने बताया कि पवन टमकोरिया उसे प्रत्येक सुबह अश्लील संदेश भेजते थे और अनैतिक संबंध बनाने का दवाब डालते थे. जब वह इसका विरोध करती, तो उनके द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता. महिला का कहना है कि उन्हें फोन कॉल्स और आपत्तिजनक मैसेज के माध्यम से परेशान किया गया और ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की गई. इस सिलसिले में पीड़िता ने सभी साक्ष्य नगर थाना को सौंपे, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

टमकोरिया का पक्ष: “ब्लैकमेलिंग की साजिश”
वहीं, पवन टमकोरिया ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार और झूठा बताया है. उनका कहना है कि पीड़िता उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही थी और जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तब झूठा केस दर्ज कर दिया गया.

टमकोरिया ने कहा, “मैं वर्षों से समाजसेवा से जुड़ा हूं, मुझ पर कभी कोई दाग नहीं लगा. इस मामले ने मुझे मानसिक रूप से तोड़ दिया है. मैंने भावना में आकर उसे कुछ मैसेज भेज दिए थे, जिनका वह स्क्रीनशॉट दिखाकर मुझे फंसा रही है.”

देवघर नगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत छानबीन की जा रही है. महिला द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य की जांच हो रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

क्या समाजसेवा के नाम पर छुपे हैं अंधेरे सच?
इस प्रकरण ने स्वयंसेवी संगठनों की आंतरिक संरचना और कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक ओर संस्थाएं समाज के हित में काम करती हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह के आरोप यह सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या कहीं समाजसेवा की छवि का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा?

जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि सच्चाई किसके पक्ष में है. फिलहाल देवघर का यह मामला सामाजिक और कानूनी दोनों स्तरों पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

इसे भी पढ़ें :

Errol Musk India Visit: एरोल मस्क ने इस्कॉन मंदिर में की पूजा, तुलसी रोपण और गीता के संदेश से हुए प्रभावित

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : पोटका थाना से महज एक किमी की दूरी पर खुलेआम चल रहा है जुआ एवं हब्बा-डब्बा का खेल, मूकदर्शक बनी पुलिस

Spread the love

Spread the loveशहरी क्षेत्र की बजाय ग्रामीण क्षेत्र को सुरक्षित मान रहे है अवैध कारोबारी जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले का पोटका थाना क्षेत्र इन दिनों अवैध गतिविधियों का केंद्र…


Spread the love

Gamharia: गम्हरिया यार्ड से जब्त वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार! पांच वर्षों से था फरार

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र के ऊपरबेड़ा पार्किंग यार्ड से जब्त वाहन को जबरन ले जाने के मामले में वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *