
देवघर: झारखंड प्रवास के क्रम में महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी सुधा झा देवघर पहुंचीं. वह रितंभरा होम योग कक्षा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. मौके पर समिति की जिला मीडिया प्रभारी मंजू बरनवाल के नेतृत्व में सुधा झा का गायत्री मंत्र, तिलक और अंगवस्त्र के साथ आत्मीय स्वागत किया गया. सुधा झा ने आगामी 11वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को “योग महोत्सव” के रूप में सफलतापूर्वक मनाने की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने कहा कि योग केवल आसन नहीं, बल्कि जीवन जीने की शैली है. उन्होंने स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और साध्वी देवप्रिय द्वारा बताए गए योग व आयुर्वेद के रहस्यों को उपस्थित योग साधकों से साझा किया.
हर घर में योग की अलख जगाना जरूरी
सुधा झा ने कहा कि समाज को स्वस्थ और रोगमुक्त बनाने के लिए योग को घर-घर तक पहुंचाना होगा. उन्होंने कहा कि पतंजलि का यह संकल्प है कि हर नागरिक योग अपनाए और इससे जीवन को संपूर्ण स्वास्थ्य और शांति प्रदान हो. इस अवसर पर कई विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे. इनमें पूर्व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु मिश्रा, विनीत कुमारी, ज्योति बरनवाल, नीतू सिंह, रितु रत्नम, नारद यादव, रंजिता बरनवाल, सुप्रिया कुमारी, उर्मिला देवी, अनीता देवी, सुधा देवी, आशा कुमारी, ममता सिंह शामिल थीं.
साथ ही रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार बरनवाल, समाजसेवी त्रिवेणी वर्मा, वरिष्ठ योग साधक राजेंद्र राय और रिटायर्ड इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: साइबर ठगी में दो गिरफ्तार, तीन तरीकों से करते थे ठगी