
देवघर : देवघरसाइबर थाने की पुलिस ने मोहनपुर प्रखंड के चौपा जंगल में छापेमारी कर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो मोबाइल और एक सिम बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में दीपक कुमार (जगतपुर, मोहनपुर) और सद्दाम अंसारी (बारेडीह, मारगोमुंडा) शामिल हैं। एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को उक्त गैंग के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद साइबर थाने के इंस्पेक्टर कृष्णदत्त झा, दारोगा खुर्शीद आलम और मोहपुर थानेदार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कराई गई तो पुलिस को उक्त सफलता मिली।
ऐसे करते थे ठगी
पुलिस की जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी तीन तरीकों से साइबर ठगी कर रहे थे। गुगल पर ठग अपना मोबाइल नंबर कस्टमर केयर के नाम से अपलोड कर ठगी करते थे। साथ ही एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक कार्ड बंद कर उपभोक्ताओं को कार्ड चालू करने का झांसा देकर जरूरी जानकारी लेकर ठगी करते थे। फोन-पे, पेटीएम कस्टमयर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेते थे और कैशबैक का झांसा देकर ठगी करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण योजना संकट में, ठेकेदार फरार – मजदूरी नहीं मिलने से रुका कार्य