
बोकारोः उपायुक्त विजया जाधव ने गुरुवार को पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान पाया कि विभाग द्वारा पशुओं के लिए उपलब्ध कराएं गए अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन नहीं किया जा रहा है. इश संबंध में उपायुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि को शोकॉज किया है.
इसे भी पढ़ेः खनन विभाग से ग्रामीणों ने दो ट्रैक्टरों को जबरन छुड़ाया, पदाधिकारी ने बेरमो थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
इस संबंध में उपायुक्त विजया जाधन ने कहा कि विभाग द्वारा पशुओं के बेहतर उपचार में सहयोग के लिए विभाग द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराया गया था, ताकि पशु पालकों को सहूलियत हो. लेकिन स्थानीय विभागीय पदाधिकारी की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन आज निष्क्रिय पड़ा है. वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी ने मशीन के रख – रखाव व संचालन को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और ना ही वरीय पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया. उन्होंने इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी को स्पष्टीकरण का जवाब समर्पित करने का निर्देश दिया है.