भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

Spread the love

टुइलाडुंगरी गाढ़ाबासा कम्युनिटी सेन्टर में भागवत कथा का पांचवा दिन

जमशेदपुर :  गोलमुरी के टुइलाडुंगरी स्थित गाढ़ाबासा कम्युनिटी सेन्टर में चल रहे भागवत कथा के पांचवें दिन सोमवार को व्यास पीठ से कथावाचक आचार्य आशुतोष तिवारी शांडिल्य जी महाराज (अयोध्या धाम से आये) ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, महारास लीला, उद्धव चरित्र प्रसंग की कथा का विस्तार से सुंदर वर्णन किया. कथा से पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ पुरोहित शुभेन्द्र शास्त्री और सोनु पंडित ने पूजा अर्चना करायी. सोमवार की यजमान समिति की अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने पूजा की. भक्त भगवान सेवा समिति द्धारा आयोजित भागवत कथा का वाचन करते हुए महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण के पैदा होने के बाद कंस ने उन्हें मारने के  लिए  अपने राज्य की सर्वाधिक बलवान राक्षसी पूतना को भेजता है. पूतना वेश बदलकर भगवान श्रीकृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है. लेकिन भगवान श्रीकृष्ण उसको मौत के घाट उतार देते हैं. उसके बाद कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए पूजन का कार्यक्रम करने की तैयारी करते हैं.

इसे भी पढ़ें : अवैध खनन के विरूद्ध चलेगा प्रशासन का डंडा, बैठक से अनुपस्थित रहने पर कारखाना निरीक्षक को शो कॉज

इंद्र के कोप से बचाने को उठाया गोवर्द्धन पर्वत

भगवान कृष्ण द्वारा उनको भगवान इंद्र की पूजन करने से मना करते हुए गोवर्धन महाराज की पूजन करने की बात कहते हैं. इंद्र भगवान उन बातों को सुनकर क्रोधित हो जाते हैं. वह अपने क्रोध से भारी वर्षा करते हैं. जिसको देखकर समस्त ब्रजवासी परेशान हो जाते हैं. भारी वर्षा को देख भगवान श्री कृष्ण गोवर्द्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठाकर पूरे नगरवासियों को पर्वत को नीचे बुला लेते हैं. जिससे हार कर इंद्र एक सप्ताह के बाद वर्षा बंद कर देते हैं. जिसके बाद ब्रज में भगवान श्री कृष्ण और गोवर्धन महाराज के जयकारे लगाने लगते हैं. मौके पर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया. इस अवसर पर श्री गोवर्धन महान तेरे माथे मुकुट विराज रहे इस भजन को गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. कथावाचक ने आगे भगवान कृष्ण और उद्धव के सुंदर प्रसंग का वर्णन किया. कथा में आए श्रद्धालु कथा के प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हो गए. साथ ही श्रोतागण भक्तिरस में झूमने लगे.

इसे भी पढ़ें : भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का डोबो के काजू मैदान में 31 दिसंबर का कार्यक्रम हुआ रद्द


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

Spread the love

Spread the loveशहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद…


Spread the love

Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त 

Spread the love

Spread the loveपीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला जमशेदपुर :  परसुडीह थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को पांच वर्षीय मासूम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *