Adityapur: वार्ड नंबर 15 में पेयजल संकट गहराया, संघर्ष समिति का निगम कार्यालय पर प्रदर्शन

Spread the love

तीन वर्ष से पानी के कनेक्शन से वंचित हैं बस्तीवासी

आदित्यपुर : आदित्यपुर वार्ड नंबर 15 स्थित मांझी टोला एवं उससे सटी बस्तियों में इन दिनों पेयजल की समस्या गहराते जा रही है. तीन वर्ष पहले बस्ती में पेयजल कनेक्शन का काम शुरू हुआ था, लेकिन अब तक कई घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया. गर्मी में पेयजल का स्तर काफी नीचे जाने का अंदेशा लोगों को है. इसलिए लोग अभी से सचेत हो रहे हैं. इसे देखते हुए मांझी टोला विकास संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता देबू चटर्जी के नेतृत्व में पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर वार्ड नंबर 15 में जारी पेयजल संकट का समाधान करने की मांग की गई. निगम प्रशासन को बताया गया कि मांझी टोला से सटी बस्तियों में पानी की आपूर्ति पहले ही शुरू हो चुकी है. जबकि कई क्षेत्र अभी भी वंचित हैं. समिति ने इसे संवेदक और विभाग की लापरवाही करार दिया, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सोनारी के रूपनगर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

समिति ने आंदोलन की दी चेतावनी

समिति ने नगर निगम को आगाह किया कि इस बार भीषण गर्मी के कारण जलस्तर गिरने से समस्या और विकराल हो सकती है. कुछ डीप बोरिंग के सहारे पहले पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन कई बोरिंग अब सूख चुके हैं. स्थानीय नागरिकों को आशंका है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में जल संकट विकट हो जाएगा. समिति ने नगर निगम को याद दिलाया कि सुवर्णरेखा नदी, खरकाई नदी और सीतारामपुर डैम जैसे जल स्रोत उपलब्ध होने के बावजूद वार्ड नंबर 15 के साथ भेदभाव किया जा रहा है. संघर्ष समिति ने कहा कि जल ही जीवन है, लेकिन निगम और संवेदक इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं. समिति के सदस्यों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पेयजल संकट का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो स्थानीय लोग बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे. उन्होंने प्रशासन से तुरंत उचित कदम उठाने और जल संकट से निजात दिलाने की मांग की.ि

इसे भी पढ़ें : Adityapur: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पास कचरे के ढेर में लगी आग ने लिया विकराल रूप, बाइक समेत अन्य सामान जलकर हुआ खाक


Spread the love

Related Posts

Trump Tariff: भारत को मिली एक हफ्ते की राहत, डेयरी विवाद बना अड़चन

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ अब 1 अगस्त से लागू नहीं होगा. व्हाइट हाउस की ओर से स्पष्ट किया गया…


Spread the love

Saraikela: सरायकेला में होगा U-23 कुश्ती ट्रायल, चयनित पहलवानों को मिलेगा राज्य स्तर पर मौका

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिले के अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त 2025, रविवार को तय किया गया है. यह चयन ट्रायल सुबह 9…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *