
जमशेदपुरः छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से पानी सप्लाई बंद होने के कारण गोविंदपुर एवं सटे हुए क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. लोग गुरुवार को सुबह पानी टंकी के पास पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. उल्लेखनीय है कि गोविंदपुर जलापूर्ति योजना का संचालन कर रहे एजेंसी जेमिनी इंटरप्राइजेज ने 12 महीने से भुगतान नहीं होने के कारण व्हाट्सअप के माध्यम से लोगों को नोटिस देकर पानी की सप्लाई ठप कर दी गई. इस संबंध में जिला पार्षद डॉ. परितोष सिंह ने बताया कि गर्मी की शुरुआत होते ही एजेसी द्वारा पानी की सप्लाई बंद कर दी गई ताकी विभाग व जिला प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके.
इसे भी पढ़ेः Drinking Water: भुगतान नहीं होने पर एजेंसी ने गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से पानी की सप्लाई रोकी, नहीं हुई जलापूर्ति
उन्होंने कहा कि जब 12 महीने से भुगतान नहीं हो रहा है तो पहले ही पानी सप्लाई क्यों नहीं रोका गया. अब जबकि गर्मी की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में पानी की सप्लाई रोकना न्यायोचित नहीं है. परितोष ने कहा कि मरम्मत के नाम पर एजेंसी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा भी की जानी चाहिए. पानी टंकी के आस पास के क्षेत्र में झाड़ी उग आए है. वहीं इंटेकवेल स्थल पर गाद जम गया है लेकिन एजेंसी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जबकि इन सब की जिम्मेवारी एजेंसी की है. उन्होंने पेयजल एंव स्वच्छता और जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया जनता सड़क पर उतरने को मजबूर होगी.