
गम्हरिया : बड़ा गम्हरिया बांका पाड़ा में रविवार से आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत पाठ सह प्रवचन शुरू हुआ. पहले दिन करीब 225 श्रद्धालुओं द्वारा शिव बांध से कलश लाकर अनुष्ठान स्थल पर स्थापित किया गया. वहीं 23 मार्च को भंडारा का आयोजन कर महायज्ञ का समापन किया जायेगा. अनुष्ठान के दौरान दोपहर से भागवत पाठ का शुभारंभ हुआ. इसमें कथा वाचक व्यास विनोद ठाकुर गोस्वामी शामिल हुए है. कलश यात्रा में गोपीनाथ मुखर्जी, सोमनाथ मुखर्जी, आदित्य बेज, स्नेहा पॉल, सोनाली मुखर्जी, परितोष बेज, निर्मल नायक समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : केन्तुगा गांव में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा