
पोटका : गीतिलता उच्च विद्यालय के तीन छात्रों को स्कूल कैंपस के अंदर कुछ बाहरी युवकों के द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आय़ा है. इससे आक्रोशित आठ गांवों के लोगों ने गीतिलता उच्च विद्यालय स्कूल पहुंचकर आरोपी युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं छात्रों ने बताया कि कुछ बाहरी युवक स्कूल में घुस आए थे और लड़कियों को पकड़ने का प्रयास कर रहा थे. जिसको लेकर जब हमने विरोध किया तो उन युवकों ने बेरहमी के साथ हम लोगों के साथ मारपीट की । बताया जा रहा है की गीतिलता उच्च विद्यालय स्कूल 9 क्लास के पढ़ने वाले तीन छात्र साहिल बास्के, सागुन मुर्मू, धनजय माडी को कुछ बाहरी युवकों के द्वारा स्कुल कैम्पस के अंदर घुस कर मारपीट किया गया, जहाँ तीन युवको को चोट आई हैं, वहीं युवको के परिजन समेत आठ गाँव के लोग स्कुल पहुँच कर आरोपी युवको पर उचित कार्रवाई की मांग किया हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: शहर के कारोबारी को धमकी देने वाला गिरफ्तार, आरोपी पूर्व में कारोबारी की कंपनी में करता था काम